बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
पुलिस बता रही बीमारी से हुई वृद्ध की मौत।
घटना बभनी गांव के रमईखोरी टोले का
बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी के रमईखोरी टोले में शनिवार की रात सो रहे एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया।हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।घटना की सूचना लगते ही गांव में सनसनी फैल गई।
शिवबचन(80) पुत्र स्व. सोनशाय निवासी बभनी रमईखोरी अपने बने आवास में अकेले चारपाई पर सो रहा था।आवास में दरवाजा न होने के कारण बास की टाटी लगी हुई थी।घर के और सदस्य वही पर पुराने घर मे सोये हुए थे।रात में करीब साढे दस बजे मृतक का नाती रामसुंदर बाहर शौच करने के लिए निकला।जब वह बाहर निकला तो अपने बाबा की घू-घू करने की आवाज सुना।जब रामसुंदर नजदीक जाकर देखा तो उसके सिर और मुह से खून निकल रहा था।कपडा खून से लथपथ हो गया था।रामसुंदर अपने पिता दशरथ को चिल्लाने लगा।आवाज सुनकर दशरथ और घर के सभी सदस्य वहां पहुंच गए।दशरथ अपने पिता को आवाज देने लगा।इतने मे ही शिवबचन ने दम तोड दिया।घर में रोने चिखने लगे ।रोने और चिखने की आवाज सुनकर आस पास के पडोसी भी आ गये।खून से लथपथ लाश को देखकर सभी के होश उड गये।गांव में हत्या की खबर लगते ही सनसनी फैल गया।इस घटना की सूचना घर वालों ने ग्राम प्रधान को दिया।ग्राम प्रधान राजनरायन भी मौके पर पहुंच गये।मृतक के पुत्र दशरथ ने इस घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिंजवा दिया।मृतक के लडके दशरथ खरवार ने बताया कि गांव के ही एक गिरी परिवार से विगत वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है।उस जमीन पर जब पिता जी आवास बनवाने लगे तो उस परिवार के लोग आवास नही बनने दिये।उस जमीन पर आज भी मुकदमा चल रहा है। जहां एक ओर मृतक का पुत्र धारदार हथियार से हत्या का आरोप लगा रहा है वहीं पुलिस के द्वारा बीमारी से खून की उल्टी होने से मौत का कारण बताया जा रहा है। मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।