सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने छापेमारी के दौरान 87 ग्राम हीरोइन ,डेढ़ सौ लीटर अवैध शराब, एक कार, 9 महिला समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया ।इसके साथ ही लगभग 4000 किलो लहन व अवैध शराब बनाने के भारी संख्या में ऊपर बरामद किए गए।
पकड़ी गई 87 ग्राम हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये है ।
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसके तहत 87 ग्राम हीरोइन, डेढ़ सौ लीटर अवैध शराब, एक कार और 9 महिला समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही लगभग 30 कुंतल से अधिक लहन व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
बताते चलें कि आज रावर्टसगंज कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में 5 टीमें बनाकर नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया, जिसके तहत अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें राबर्ट्सगंज कंजर बस्ती के पास से लगभग डेढ़ सौ लीटर देशी अवैध शराब ,4 कुंतल से अधिक लहन नष्ट किए गए और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए,साथ ही 8 महिलाओ के साथ 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही अन्य टीमों द्वारा 87 ग्राम हीरोइन के साथ एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दिया।