आंगनबाड़ी केंद्र पर जागरूकता को लेकर चलाया गया अभियान

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)आज वजन दिवस पर
नगर पंचायत के वार्ड नं 7 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को कुपोषण से बचाने को लेकर विस्तृत जानकारी देने के साथ आवश्यक पोषक पदार्थों की प्रतिपूर्ति कराई गयी।इस कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड के सभासद मनीष विश्वकर्मा ने फीता काट कर किया। विश्वकर्मा ने वार्ड के प्रत्येक बच्चों को विभिन्न पोषक पदार्थों के विषय में बताते हुए समय-समय पर आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क करने पर जोर दिया।

वहीं आंगनबाडी कार्यकत्री शशिकला देवी ने कहा कि बच्चों के वजन कराकर उन्हें कैल्शियम की गोलियां खिलाई गयीं, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य मानकों को सतत बनाए रखा जा सके और केंद्रों पर जागरूकता को लेकर तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे जुड़कर बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।कुपोषण की स्थितियों से बचाव व स्वस्थ परिवेश के क्रियाकलापों को बनाए रखने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण व वजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।कार्यक्रम में भाजपा बूथ अध्यक्ष विमल रंजन सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री अरविन्द सोनी, जिला कार्यकरणीय सदस्य समीर माली, राहुल पटेल, राजु, आशीष पाल, शिवम निषाद, विक्कू, सालू, निधि, रांगिनी गुप्ता इत्यादि बच्चे मौजुद रहे।

Translate »