सोनभद्र।स्वास्थ्य विभाग जन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से आम नागरिकों को मुहैया कराने के साथ ही ओपीडी के बाद क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को जागरूक करते हुए परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा करें। किसी भी हाल में मरीजों को बाहर की दवा न लिखें, गरीबों के ईलाज के लिए हर संभव मदद करें। इम्पैनल्ड अस्पतालों की कारगुजारी पर भी कड़ी निगाह रखें। अच्छे कार्य करने वाले डाक्टरों का हौसला अफजाई के लिए ईनाम दिया जाय और कामचोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही अन्य सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्मिकों की देनदारियों का समय से भुगतान किया जाय, आशाओं के लम्बित भुगतान को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाय। जिलाधिकारी राजलिंगम ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्रों तक पहुंचाया जाय। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0.पी0 सिंह, जिले के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।