लखनऊ। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक चारबाग अमर सहाय एवम पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने आज राजधानी के फैजाबाद रोड पर डग्गामार वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चला कर आधा दर्जन वाहनों को सीज कर दिया। परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से डग्गामार वाहनों के संचालकों में हड़कंप मच गया।
परिवहन विभाग ने आज डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चला रखा है बिना परमिट के सैकड़ों वाहनों का संचालन कर लाखो की कमाई कर परिवहन विभाग को चूना लगाया जा रहा है। डग्गामार वाहनों के चलते परिवहन विभाग को लाखों का राजस्व प्रति माह का नुकसान होता है वहीं यात्रियों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक अमर सहाय ने बताया कि परिवहन विंभाग यात्रियों को सुगम बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal