दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन

सोनभद्र।आज 2 दिवसीय निःशुल्क योग और आयुर्वेद शिविर में स्वामी रामदेव जी के शिष्य योगाचार्य,आचार्य अजय कुमार पाठक के माध्यम से एक निजी विद्यालय के प्रांगण में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ योगाभ्यास में प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सोनाली सिंह ने कहा कि योगाचार्य और उनकी टीम युवा भारत ने तरह-तरह के योग और आयुर्वेद के माध्यम से, “कैसे किसी बीमारी से दूर रहा जा सकता है” इसके बारे में भी उपयुक्त जानकारी दी और बच्चों को नियमित योग करने की सलाह देने के साथ योग के प्रति उनकी जागरूकता को भी बढ़ाया।

योगाभ्यास करते समय विद्यालय का वातावरण बड़ा खुशनुमा था योग शिक्षक आयुष बंसल जी कि टीम साथ ही साथ प्रत्येक स्कूलों,महाविद्यालयो में 5-5 फलदार और औषधीय युक्त पेडों लगाने और बाटने के संकल्प के साथ सभी आदिवासी इलाके में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन युवा भारत और सहयोगी संस्था सोनांचल सेवा मंच के माध्यम से किया जाना तय किया गया है ।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि योग और आयुर्वेद और केन्द्र सरकार की फिट इंडिया को आगे बढ़ाने के संकल्प को बढ़ाने का उत्तम कार्य योगाचार्य जी के माध्यम से किया जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य योग शिक्षक आयुष बंसल,ऋतिक, प्रिया, ऋतिका, खुशी,अंजली और प्रधानाचार्य श्रीमती सोनाली सिंह तथा अध्यापिकाएं विनीता जायसवाल, नीतू सिंह, ललिता, चैताली चक्रवर्ती, दीपा दास, कामाक्षी सिंह, आकांक्षा सिंह, ज्योति त्रिपाठी, श्रुति तिवारी एवं अन्य अध्यापिकाएँ भी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित थे।

Translate »