राजकीय महाविद्यालय में फिट इण्डिया मूवमेन्ट का हुआ लाइव प्रसारण

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम का प्रसारण महाविद्यालय में स्थापित स्मार्ट्स क्लास के प्रोजेक्टर स्क्रीन पर विद्यार्थियों, शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को दिखाया गया जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताई गई बात हम फिट तो इंडिया फिट को विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने अपने जीवन मे अपनाने की शपथ ली।मन, मस्तिष्क पर शारिरीक शक्ति का मनोयोग स्वास्थ्य पर निर्भर करता है जिसका प्रभावी संदेश पीएम ने पुरे देश में बड़ी सजगता के साथ रखा और नियमित क्रिया कलापों के संचार में अपने को एक साधक के रुप में बनाने के तौर तरीके को कहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने फिट इंडिया मूवमेंट को जन-जन तक जोड़ने के लिए बल दिया और इस दिशा में पुरी तत्परता से कार्य करने को कहा।साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ किशोर कुमार सिंह व डॉ उपेन्द्र कुमार व स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को देखकर स्वयं और पास पड़ोस के लोगो को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।इस अवसर डॉ राधा कान्त पाण्डेय, डॉ सुनील कुमार, डॉ विनोद बहादुर सिंह, डॉ राजेश प्रसाद, डॉ संतोष कुमार सैनी, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ विभा पाण्डेय व प्रमोद केशरी, विकास कुमार महेश पाण्डेय रुचि शुक्ला एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Translate »