
सोनभद्र/दिनांक 29 अगस्त,2019। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। स्कूली बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मुहैया कराये जाने वाली सभी सुविधाओं को समय से उपलब्ध कराया जाय। उक्त निर्देष जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आदर्श प्राथमिक स्कूल उरमौरा के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। जिलाधिकारी ने स्कूल के कक्षाओं में जाकर बच्चों से रूबरू हुए और उनका बौद्धिक परीक्षण करते हुए शिक्षा के गुणवत्ता को परखा और सम्बन्धितों को बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दियें। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना, निःषुल्क पाठ्य-पुस्तक, निःषुल्क ड्रेस, निःषुल्क जूता-मोजा को उपलब्ध कराये जाने के बारे में बच्चों से जानकारी की और सम्बन्धितों को आवष्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्कूल के किंचन का निरीक्षण किया और मीनू के अनुसार रसोई गैस सिलेण्डर से खाना बनाने के आदेश दियें। उन्होंने रसोईयों से रूबरू होकर उनके दुःख-दर्द को जाना और रसोइयों के मानदेय का भुगतान नियमित रूप से कराते रहने के भी निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में साफ-सफाई के साथ ही बरसात होने पर जल जमाव न हों, इसका भी ध्यान दिया जाय। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा सीएमओ डॉ0 एस पीसिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, खण्ड षिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal