डीएम ने कृमि से निजात दिलाने के लिये दिये मातहतो को दिये निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 29 अगस्त,2019। राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय उरमौरा के स्कूली बच्चों को पेट के कीड़े को मारने की दवा एल्बेन्डाजॉल का टैबलेट खिलाकर नेशनल डिवर्मिंग डे का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय में एल्बेन्डाजॉल का टेबलेट खिलाने के बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ एस पी को आवष्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले के स्कूली बच्चों के साथ ही एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेन्डाजॉल का टैबलेट खिलाया जाय। उन्होंने कहा कि जिले के लक्षित 6 लाख बच्चों को एल्बेन्डाजॉल के टैबलेट खिलाये जाय। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा सीएमओ डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, डिप्टी सीएमओ डॉ0 प्रेमनाथ, डॉ0 वाईव प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान के साथ ही अध्यापकों ने भी बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की टैबलेट खिलाया गया।

Translate »