म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
8318670533
म्योरपुर थाना के भलुही गांव के पास मंगलवार की शाम करीब 8 बजे बाइक सवार पति-पत्नी को एक ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हे एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार नंदू गोड़ 29 वर्ष पुत्र धनसिंह निवासी काचन अपनी पत्नी हीरामति 26 वर्ष के साथ बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था कि भलुही गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड ने एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० फिरोज आबेदिन ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।बताया गया कि दोनों पति-पत्नी जामपानी गांव से अपने घर काचन जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए ।वहीं घटना के बाद म्योरपुर पुलिस ने चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal