लखनऊ।अगर आपका बिजली बकाया बिल 10 हजार से ये उससे अधिक है ताे सारे काम छाेड़कर सबसे पहले अपना बिजली का बिल जमा करा दीजिए। यह हिदायत यूं ही नहीं दी जा रही, दरअसल अगर आपने बिल जमा नहीं कराया ताे किसी भी समय आपके घर या ऑफिस की बत्ती किसी भी समय गुल हाे सकती है।
यह हम नहीं कह रहे बल्कि पावर कॉरपोरेशन की ओर से ऐसा एक अभियान पूरे प्रदेश में शुरु कर दिया गया है। अभियान के तहत ऐसे सभी उपभोक्ताओं की डिटेल निकाल ली गई है जिनका बिजली बकाया 10000 या उससे अधिक है। जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिल 10000 है उनके बिजली कनेक्शन बिना किसी सूचना के काटे जा रहे हैं। ऐसे में अगर अचानक आपके घर की बत्ती गुल हो जाए तो हो सकता है कि पावर कॉरपोरेशन की टीम ने खंबे से आपकी तार ही काट दी हो।
गर्मी के इस मौसम में बत्ती गुल हुई तो एक घंटे में ही आप बिलबिला जाएंगे। ऐसे में यही अच्छा रहेगा कि आप समय से अपने बिजली बिल का भुगतान कर दें और सबसे पहले अपने बिजली बिल के बकाए काे चेक करें।
एक सप्ताह में सहारनपुर में 1000 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं पर हाे चुकी है कार्रवाई
स्मार्ट सिटी सहारनपुर में पिछले 7 दिनों में 1000 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं पर कार्रवाई हुई है। इनमें से सैकड़ों के कनेक्शन काट दिए गए हैं तो बाकी से पावर कॉरपोरेशन की टीम ने मौके पर ही बिजली बिल जमा कराया है तो कुछ से जुर्माना भी वसूला गया है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं तो आज ही अपना बिजली का बिल जमा करा दें।