पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर 100 कमांडो तैनात कर दिए हैं

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर 100 कमांडो तैनात कर दिए हैं। यह भारतीय सैनिकों के खिलाफ उसी तरह की हरकत करना चाहते हैं जो उनका बदनाम बैट दस्ता करता आया है। इन कमांडोज के साथ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भी हैं। भारतीय सेना दुश्मन की इन हरकतों पर पैनी नजर रख रही है।

एलओसी पर कई आतंकी मौजूद
न्यूज एजेंसी ने भारतीय सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया, पाकिस्तानी सेना के कमांडोज के साथ जैश और दूसरे आतंकी संगठनों के प्रशिक्षित आतंकी भी हैं। पाकिस्तानी कमांडो सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में उनको अब तक काफी नुकसान हुआ है। सेना ने सर क्रीक रेखा के आसपास भी पाकिस्तानी कमांडोज की हरकतों को नोट किया है। इस क्षेत्र पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

अफगानी जिहादी भी मौजूद
हाल ही में सेना को खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी थी कि जैश ने लीपा घाटी में अफगानिस्तान के 12 जिहादी भेजे हैं जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। ये जिहादी भारतीय सेना के ठिकानों पर हमला करने की साजिश कर रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक, जैश के कमांडर मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर ने इन आतंकियों के साथ 19 और 20 अगस्त को बहावलपुर में मीटिंग की थी। ये आतंकी भारत के बड़े शहरों के अहम ठिकानों पर हमले की फिराक में हैं। पाकिस्तानी सेना की कोशिश है कि इन आतंकियों से भारतीय सेना पर भी हमले कराए जाएं। अफगानी आतंकियों को पाकिस्तानी सेना कश्मीरियों की जगह इस्तेमाल करना चाहती है। सोर्स ऑफ दैनिकभास्कर।

Translate »