रेलवे / सितंबर के पहले हफ्ते में हीराकुंड एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द

छत्तीसगढ़

रायगढ़। उतर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत तुगलकाबाद-पलवल खंड में चौथी नव निर्मित रेलवे लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग के कार्य को लेकर सितम्बर माह से 14 ट्रेने रदद् रहेगी। बताते चले सितंबर महीने में बिलासपुर- दिल्ली और उससे आगे जाने वाली 19 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से 14 ट्रेन अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। वहीं 5 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।नान इंटरलाकिंग के काम की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। 01 से 04 व 06 से 07 सितंबर तक गेवरा रोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं दिया जा रहा है।

इन ट्रेनों के रद्द और मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को होगी परेशानी

  1. निजामुदीन से चलने वाली 12808 निजामुदीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 06 एवं 07 सितंबर को।
  2. विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस 04 एवं 05 सितंबर को।
  3. निजामुदीन से चलने वाली 12410 निजामुदीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 05 एवं 07 सितंबर को।
  4. रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़- निजामुदीन गोडवाना एक्सप्रेस 07 एवं 09 सितंबर, 2019 को रद्द रहेगी।
  5. जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 05 सितंबर को।
  6. दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 03 सितंबर को।
  7. निजामुदीन से चलने वाली 12824 निजामुदीन-दुर्ग सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 06 सितंबर को।
  8. दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निजामुदीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 05 सितंबर को।
  9. जम्मूतवी से चलने वाली 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 06 सितंबर को।
  10. दुर्ग से चलने वाली 18215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 04 सितंबर को।
  11. अमृतसर से चलने वाली 18508 अमृतसर -विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस 08 एवं 11 सितंबर को।
  12. विशाखापटनम से चलने वाली 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 05 एवं 06 सितंबर को।
  13. दिल्ली सरायरोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सरायरोहिला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 07 सितंबर को।
  14. छिंदवाड़ा से चलने वाली 14623 छिंदवाड़ा-दिल्ली सरायरोहिला एक्सप्रेस 08 सितंबर को।
  15. 5 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
  16. पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 01, 03, 04, 05 एवं 06 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मिथवाल-खुर्जा-मेरठ सिटी-टपरी होकर चलेगी।
  17. हरिद्वार से चलने वाली 18478 हरिद्वार-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 06 से 08 सितंबर तक वाया मेरठ सिटी-खुर्जा- मिथवाल-आगरा कैंट होकर चलेगी।
  18. बिलासपुर से चलने वाली 18237 बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 05 सितंबर तक वाया आगरा कैंट-मिथवाल-खुर्जा-मेरठ सिटी-टपरी होकर चलेगी।
  19. नई दिल्ली से चलने वाली 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 07 सितंबर को वाया खुर्जा-मिथवाल-आगरा कैंट होकर चलेगी।
  20. दिल्ली सरायरोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराईरोहिला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 08 सितंबर को वाया पटेल नगर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा जं. होकर चलेगी।
Translate »