
(रामजियावन गुप्ता)
— नाराज उपभोक्तओं ने कर्मियों के साथ की बदसलूकी और गाली गलौज तो जेई ने लोगो को दी नशीहत
बीजपुर (सोनभद्र)नधिरा सब स्टेशन से बखरीहवा और महुअरिया फीडर को दी जाने वाली बिजली के बकायेदारों पर रविवार की शाम बिभाग ने वसूली अभियान चला कर 18 लाख के बकायेदारों में से 60 हजार के राजस्व की वसूली किया वही लम्बे समय से बिल जमा न करने वालो को चिन्हित कर बखरिहवा से महुअरिया तक 32 लोगो के बिजली कनेक्शन भी काटे गए।
अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि बिधुत बिभाग द्वारा लगाए गए बिशेष चेकिंग अभियान के तहत लम्बे समय से बिजली बिल जमा न करने वालो को चिन्हित कर मौके पर ही 60 हजार के राजस्व की वसूली की गई । इसी दौरान बिल जमा करने में टाल मटोल करने वाले 32 उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन भी काटा गया । बताया जाता है कि इसी दौरान महुअरिया मोड़ के पास कुछ नाराज़ उपभोक्ताओं ने बिभाग के कर्मियों से बिधुत बिल वसूली के समय बदसलूकी करते हुए गाली गलौज भी की लेकिन मौके पर उपस्थित अवर अभियंता महेश कुमार ने लोगो को नशीहत देते हुए समझाने की कोशिश की और लोगों से कहा कि क्रोधित होकर आवेश में आने तथा गाली गलौज देने से बिधुत बिल माफ नही होता है अगर किसी को बिल में आपत्ति है तो प्रेम से कार्यालय में आवेदन देकर अथवा समय समय पर लगने वाले बिधुत सम्बंधित समाधान कैम्प में आकर समस्या का निराकरण करवा सकते है। उन्हों ने उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए चेताया है कि बिधुत बिल के बकाए की राशि को लोग तत्काल जमा कर अनावश्यक कनेक्शन के विच्छेदन से बचें और बिभागीय कर्मियों को भी अनावश्यक जलील होने में सहयोग करें महेश कुमार ने कहा कि बकाया बिल वसूली का अभियान चल रहा है यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal