सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार आज अन्नदाताओं की समस्या को लेकर जिलाधिकारी एस राज लिंगम से मिले।इस दौरान पूर्व सांसद ने जनपद सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किसानों की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि जनपद सोनभद्र पहाड़ी ,जंगली क्षेत्रों के साथ-साथ कृषि से योग्य भू भाग से आच्छादित हैं।लेकिन यहां पर एक तरफ जहां पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात से लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ खेती योग्य समतल भू भाग क्षेत्रों में बरसात ना होने से किसान काफी परेशान हैं।लगातार किसानों द्वारा पम्पिंग सेट लगाकर किसी तरह से धान की रोपाई किया जा रहा है,लेकिन तेज धूप में धान भी सूखने लगे है।
पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार से क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा और जनपद को सुखा घोषित कराने की मांग किया।जिसके बाद आज पूर्व सांसद जिलाधिकारी से मिले और जनपद को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करने सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।वही जिलाधिकारी ने इस प्राथमिकता के तौर पर संज्ञान में लेते हुए तत्काल पैमाइस कराकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal