
(रामजियावन गुप्ता)
बीजपुर /सोनभद्र :- जरहा न्याय पंचायत के पिंडारी, इंजानी , तथा बीजपुर ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी एस राज लिंगम के निर्देश पर शनिवार के दिन खुली बैठक का आयोजन कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लागू जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी म्योरपुर ब्लाक के एडीओ एस बी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित समुदाय को जलसंचयन के बारे में विस्तृत जानकारी देते कहा कि खेतो में छोटे छोटे मेढ़ बना कर , तालाब की खुदाई करा कर इतना ही नही घरों से बरसात के पानी को छोटे गढ्ढो में रोक कर उपयोग के बारे में जलसंचयन के तरीके को बेहतर ढंग से समझाते हुए जल संरक्षण पर बेहतर ढंग से प्रकाश डाला। इसके अलावा लोगो को प्रदूषण मुक्त रहने के तरीके को समझाते हुए हर ब्यक्ति को बृक्षा रोपण करने के लिए जागरूक किया। सरकार द्वारा लागू जनकल्याण कारी योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, दुर्घटना बीमा योजना,पारम्परिक जल निकासी योजना,टैंकों का नवीनीकरण, बोरबेल संरचना, वाटर सेड, गहन बृक्षा रोपण , बिधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, सहित गरीब कन्याओं की शादी में सरकार द्वारा 51 हजार के मिलने वाले अनुदान सहित अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगो से लाभ लेने की सलाह दी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान बीजपुर सुनीता सिंह, ग्राम रोजगार सेवक सुनील सिंह, पंचायत सदस्य बृजकिशोर गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता, रियाजुद्दीन,नीरज गुप्ता, गौतम वर्मा,नरेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार पिंडारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान धीरेंद्र जायसवाल, और इंजानी में ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में खुली बैठक में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की विधिवत जानकारी लोगो को दी गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal