सोनभद्र/दिनांक 24 अगस्त,2019। जन प्रतिनिधियों के सुझाओं को जिले के भलाई के लिए विकास परक कार्यक्रमों, योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं में शामिल किया जायेगा। जन प्रतिनिधियों के शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराते हुए समय से अवगत भी कराया जायेगा। हकीकत में जन प्रतिनिधि जिले/क्षेत्र के जमीनी हकीकत से रूबरू होकर अपना सुझाव व षिकायतों से अवगत कराते हैं, जिससे समय रहते कदम उठाने का मौका मिलता है। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने महीने के चौथे शनिवार/24 अगस्त, 2019 को मा0 जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक में कहीं। जिलाधिकारी ने मा0 जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त करने व उनके द्वारा पूर्व में किसी समस्या से लेकर की गयी शिकायतों के कार्यवाही के सम्बन्ध में जन प्रतिनिधियों के साथ रूबरू थे। जन प्रतिनिधि के रूप में जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमरेश सिंह पटेल,सांसद पकौड़ी लाल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, मा0 विधायक ओबरा श्री संजीव कुमार गौड़ व विधायक दुद्धी श्री हरिराम चेरो ने इस तरह की समन्वय बैठक का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद के निस्तारण के लिए अभिनव प्रयोग ‘‘भूमि समाधान‘‘ व्यवस्था की तारीफ की। इस मौके पर मा0 जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के साथ ही जिले के चतुर्दिक विकास के लिए अपने रचनात्मक सुझाव दियें और कहा कि जन प्रतिनिधियों के सुझाओं और षिकायतों के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाय। मा0 जन प्रतिनिधियों ने नियमित विकास के साथ ही सामाजिक नैगमिक दायित्व व जिला खनिज निधि से जिले के आवष्यक जरूरतों को पूरा कराने का भी सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने मा0 जन प्रतिनिधियों के सुझाओं का स्वागत करते हुए कहा कि मा0 जन प्रतिनिधियों के सुझाओं को वरीयता के आधार पर प्रस्तावों में शामिल किया जायेगा और शिकायतों का तत्परता के साथ निस्तारण भी किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक सदर भूपेष चौबे, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड़ व विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।