एबीपीएस का संस्थापना दिवस विविध कार्यक्रमो के साथ  समारोह सम्पन्न

रेनुसागर सोनभद्र।आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुसागर का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न हो गया। समारोह के दूसरे दिन के रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक व रेणुसागर के एचआर-हेड शैलेश विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना देते हुए कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या विद्या चैटर्जी ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत में दुर्गा-स्तुति पर आधारित शास्त्रीय नृत्य ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नारी शक्ति एवं सशक्तीकरण से संबंधित ‘सुनो सुनो’ गीत पर आधारित नृत्य अत्यंत प्रभावोत्पादक रहा। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1983 में विद्या मंदिर नाम से स्थापित, एबीपीएस के नये भवन का उद्घाटन स्व. श्री आदित्य विक्रम बिड़ला जी द्वारा दिनांक 22 अगस्त 1987 को किया गया था जिसके उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नये विद्यालय परिसर के तीन दशकों के गौरवशाली इतिहास एवं विकास को रेखांकित करने वाला यह संस्थापना दिवस समारोह छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों के लिए न केवल आकर्षण का केंद्र रहा बल्कि यह प्रेरणा का स्रोत भी रहा।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन पिंकी सिंह ने किया। इस अवसर पर सी. एस. सिंह, एस. बी. वर्मा श्री कुमार हर्षवर्धन, आर. सी. पाण्डेय, विभा सिंह, सुनीता सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावक गण एवं गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।

Translate »