सोनभद्र। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को 6 से 8 तक के छत्राओ को कुल 255 निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया गया | इस दौरान यूनिफार्म वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल रहे |वही विद्यालय के प्रधानाचार्य वंदना सिंह की अध्यक्षता में ड्रेस वितरण कराया गया |
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने वहाँ मौजूद छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की बात कही साथ ही साथ यह भी बताया कि आप लोगो के हित के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है वही सारी सरकारी योजनाओं का लाभ आप तक निःषुल्क पहुचाया जा रहा है श्री पटेल ने वहाँ मौजूद छत्राओ से यह अपील किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें औऱ आप को मिल कर एक शकल्प ले कि हम लोग जन्मदिन पर एक-एक पौधे लगाए वही अपने घर के आस पास के लोगो को भी प्रेरित किया व संकल्प लिया |
ड्रेस वितरण समारोह में उपस्थित अभिभावकों से और निवेदन किया गया कि वह बालिका शिक्षा पर जोर दें और नियमित रूप से स्कूल भेजें | यूनिफॉर्म पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे| इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता चंदा यादव , सीमा चंद, किरण पांडे, सविता यादव , ज्योति मौर्या , शुभांगी व छात्रा रिया, सेजल, कविता, सुहाना, नंदिनी, वैशाली, रचना, आरती, पूजा, निधि, काजल, मानसी उपस्थित रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal