श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अंधेरे में रहे ग्रामवासी

विंढमगंज सोनभद्र । स्थानीय बाजार में लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर बीते शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे जल जाने के कारण स्थानीय बाजार वासियों ने बीती रात्रि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अंधेरे में ही किसी तरह भगवान श्री कृष्ण का दर्शन पूजन कर बिजली विभाग को कोसा तथा पूरी रात भीषण उमस से बौखलाए लोगों ने आज सुबह लगभग 10:00 बजे विंढमगंज मेन बाजार में चारकोल खंभे के पास लगा ट्रांसफार्मर के पास जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की मौके पर पहुंचे भाजपा के दुद्धी मंडल महामंत्री राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने के आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन को समाप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढमगंज क्षेत्र में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती लो वोल्टेज की समस्या से आजिज आ चुके ग्रामीण जनता ने जहां बीते 1 सप्ताह पूर्व केवल ग्राम पंचायत में नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन को शुरू कराने की मांग को लेकर के जोरदार प्रदर्शन किया था वही आज सुबह लगभग 10:00 बजे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री विकास कुमार जयसवाल उर्फ टिंकू जी के नेतृत्व में पूरे विंडमगंज बाजार के व्यापारी व ग्रामीणों ने एकजुट होकर चारपोल खंबे के पास लगा 400kv के ट्रांसफार्मर के पास जोरदार प्रदर्शन कर बिजली विभाग मुर्दाबाद बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे मौके पर व्यापार मंडल के महामंत्री विकास कुमार जयसवाल उर्फ टिंकू ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण झारखंड व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र विंढमगंज के लगभग दो दर्जन ग्राम पंचायतों में अघोषित बिजली की कटौती बीते 1 माह से की जा रही है साथ ही साथ बिजली की सप्लाई इतनी कम वोल्टेज में की जाती है कि विद्युत का उपकरण भी चलना दुश्वार हो गया है जहां एक और योगी और मोदी की सरकार ग्रामीण व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की समुचित व्यवस्था करने की घोषणा बार-बार कर रही है परंतु बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा इन इलाकों को बिजली से वंचित रखा जा रहा है विंडम गंज बाजार मे लगा 400 केबी का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया जिसके कारण जन्माष्टमी का पर्व बिजली के अभाव में फीका पड़ गया साथ ही साथ इलाके के कोलिन डूबा ग्राम पंचायत में यादव बस्ती खान बस्ती व विश्वकर्मा बस्ती में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर बीते 1 माह से खराब पड़ा हुआ है मुडीसेमर ग्राम पंचायत के कुशवाहा बस्ती में लगा 10 केवी का ट्रांसफार्मर बीते 18 माह से खराब पड़ा हुआ है छतरपुर ग्राम पंचायत में गोंड बस्ती भुंईया बस्ती में लगा 10 केवी का ट्रांसफार्मर बीते 1 महीने से जलकर खराब पड़ा हुआ है बूटबेढवा ग्राम पंचायत में गुप्ता बस्ती हरिजन बस्ती में लगा 10 केवी का ट्रांसफार्मर बीते 18 महीने से जला पड़ा हुआ है हरनाकछार ग्राम पंचायत में चंद्रवंशी बस्ती यादव बस्ती गुप्ता बस्ती में 25 केवी का ट्रांसफार्मर बीते 2 महीनों से जलकर पड़ा हुआ है परंतु बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को बार-बार अवगत कराने के बाद भी जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल दुद्धी के महामंत्री राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लू ने बिजली विभाग के दुध्दी एसडीओ चंद्रशेखर व एक्सईएन से मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों के समक्ष सेल फोन पर वार्ता करके यह आश्वासन दिया कि तत्काल विंडमगंज बाजार में जला 400 केवी का ट्रांसफार्मर बदलवाने की व्यवस्था की जा रही है जिससे विंडमगंज बाजार में विद्युत आपूर्ति तत्काल बहाल कर दी जाएगी व उन्होंने केवल में निर्मित विद्युत सब स्टेशन को भी भाजपा के संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता करके जल्द से जल्द शुरू करवाने की भी बात कही इस मौके पर हिमांशु जयसवाल शिवशंकर जयसवाल पंकज गुप्ता अविनाश अग्रवाल उदय जायसवाल राजाराम पनिका परमानंद गुप्ता अनूप केसरी बंटी केसरी सुखदेव हलवाई धर्मेंद्र हलवाई अमन जयसवाल सुजीत गुप्ता अनिल केसरी बीए गुप्ता भीम शर्मा छत्रसाल जयसवाल पिंटू केसरी पाल जी सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने लगभग दोपहर 1:00 बजे प्रदर्शन समाप्त किया

Translate »