
नशे के सौदागर या तो अपना धंधा बदल लें नही तो जेल जाने को तैयार रहे प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय थाना क्षेत्र के म्योरपुर हवाईपट्टी गेट के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे व्यक्ति को म्योरपुर पुलिस ने घर दबोचा तलाशी में युवक के पास से झोले में एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ पूछ ताछ में युवक अपना नाम उचित नारायण यादव पुत्र प्रेम लाल यादव उम्र 42 वर्ष निवासी पड़री पानी थाना फ़रसा बहार जिला जसपुर बताया जिसे थाने ला मामला पंजीकृत कर कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया की कस्बे में कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गांजे का कारोबार फल फूल रहा है। उन्होंने बताया पकड़े गए ब्यक्ति पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है।कड़े शब्दों में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने कहा कि नशे के शौदागर या तो अपने कारोबार बन्द कर ले अन्यथा जेल जाने को तैयार रहे।पकड़ने वाली टीम में एसआइ मिट्ठू लाल,कांस्टेबल राम प्यारे चौधरी,अजमल सुल्तान मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal