दुद्धी(भीमकुमार) जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने हर शनिवार की तरह जिला बनाओ विकास कराओ का आवाज को बुलंद रखी। और अधिवक्ताओँ ने न्यायिक कार्य से विरत होकर कोर्ट परिसर के मेन गेट पर जिला बनाओ विकास कराओ का नारा देकर प्रदर्शन किया।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि सरकार में आते ही दुद्धी को जिला बनाना है। और दुद्धी को जिला बनाओ मुद्दा हर सप्ताह शनिवार की तरह यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर कुलभूषण पांडेय रामलोचन तिवारी, दिनेश अग्रहरी, रामपाल जौहरी, नन्दलाल अग्रहरी, विष्णु कांत तिवारी,पीयूष अग्रहरी,मनोज तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal