बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

वैनी/सोनभद्र( सुनील शुक्ला) विकास खण्ड नगवां के अति नक्सल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत सूअरसोत का 20 दिन से बिजली सप्लाई बाधित होने से ग्रामीणों ने गांव में पंचायत भवन पर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 दिन से गांव का 63 केबीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसकी वजह से पूरे गांव की सप्लाई बंद है ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने के लिए कई बार सम्बन्धित जेई व ऑनलाइन टोल फ्री नम्बर पर बार बार शिकायत किये जाने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नही बदला जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न मिलने से पहाड़ी जंगल क्षेत्र होने की वजह से रात में जंगली जानवरों से ग्रामीणों में हमेशा भय बना रहता है शाम होते ही ग्रामीण घरो में हो जा रहे है बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है टेलीविजन मोबाइल फोन की साई सेवाएं ठप पड़ी हुई है ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन सौ से अधिक बिजली का कनेक्शन ग्रामीणों के नाम है विभाग के जेई द्वारा बिजली बिल जमा न होने की वजह कह कर टाल मटोल कर रहे है जबकि अधिकांश कनेक्शन एक वर्ष के अंदर का है मीटर के हिसाब से बिल न बनाकर मनमाने तरीके से बिजली का बिल विभाग वसूल रहा है इस क्षेत्र में गरीबी चरम पर होने की वजह से हम ग्रामीण मनमाने बिजली बिल देने में असमर्थ है ग्रामीणों ने कहा कि अगर गांव का ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द नही बदला गया तो हम ग्रामीण भूख हड़ताल चक्काजाम आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ग्रामीणों में लालबिहारी, संतोष, संजय, कमलेश, अखिलेश, श्यामशेर, सुरेश, अजय, दुलेश्वर, मंटू, बिजय,रमेश, रामविलाश, प्रेमलाल, अंगद, फुलमतिया, राजमती आदि। इस सम्बंध में सम्बन्धित जेई से वार्ता करने पर बिजली बिल जमा न हो कि बात कहकर टाल मटोल किया गया।

Translate »