गोरखपुर।श्री कृष्ण जन्माष्टमी गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत ढंग से धूमधाम से मनाई गई ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या मैं कृष्ण के भजन से कार्यक्रम की शुरुआत विभा सिंह ने किया तत्पश्चात नूपुर सरकारी अवंतिका दुबे अनीता सिंह,स्वीटी सिंह,अर्पिता सिंह ने भगवान कृष्ण के भजन प्रस्तुत किये, संदीप पांडेय एवम साथियो ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। वाराणसी से पधारी उपासना ने शिव स्त्रोत एवं कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया रीना सिंह एवं सखियों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया मनीष पांडे ने भोजपुरी भजन प्रस्तुत किया वही सनाया गुप्ता के भाव नृत्य सबको मंत्रमुग्ध किया इस अवसर पर लगभग 100 की संख्या में कृष्ण के बाल रूप बाल रूप में नन्हे मुन्ने बच्चे सज धज के आए थे जैसे लग रहा था कि हम सब गोकुल में आ चुके हैं बाल कृष्ण रूप की प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें कान्हा वर्ग में गौरी प्रथम स्थान ख्याति गुप्ता. द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान हर्षित सागर ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार नव्या, आदविक,अभय मिश्रा, विद्यांश श्रीवास्तव, धात्री श्रीवास्तव एवं परी को मिला। वहीं गोपाल वर्ग में प्रथम स्थान रेयांश शर्मा द्वितीय स्थान अवनीश सिंह. एवं तृतीय स्थान कनिष्का हरी प्राप्त किया । सांत्वना पुरस्कार शिवा मिश्रा, प्राची बजाज, दृष्टि अग्रवाल, हृद्यांश यादव, आराध्या सिंह, प्रत्युष श्रीवास्तव को मिला ।कृष्ण रूप सज्जा के निर्णायक मंडल में सारिका श्रीवास्तव, रविंद्र रंगधर, अशोक महर्षि थे ।भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय राकेश श्रीवास्तव में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की……. जब गीत शुरू किया तो मंदिर परिसर में घड़ी घंटा और शंख की ध्वनि गूंजने लगी । कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया । कार्यक्रम का संयोजन राकेश श्रीवास्तव सदस्य संगीत नाटक अकादमी ने किया।जन्मोत्सव के अवसर पर महंत योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे