हरहोरी में खराब पड़े  हैण्ड पम्प को तत्काल प्रभाव के दुरुस्त कराने पहुचे हैण्ड पम्प कर्मी

म्योरपुर सोनभद्र विकास कुमार अग्रहरी
मोबाइल 8318670533म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बभनडीहा के हरहोरी टोले के पंचायत भवन के पास खराब पड़े हैण्ड पम्प को आपका अपना SNC न्यूज पर गुरुवार को चले खबर का शुक्रवार को जोरदार असर हुआ खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय व ग्राम विकास ने गम्भीरता से लेते हुए ग्राम वर्तमान प्रधान दिनेस कुमार को निर्देशित किया खण्ड विकास कार्यालय से कड़े निर्देश मिलने के बाद हरकत में आये ग्राम प्रधान ने तत्काल प्रभाव से हैण्ड पम्प मैकेनिकों को भेज कर तुरन्त हैण्ड पम्प बनवाना शुरू किया ।हैण्ड पम्प बनता देख 15 घरों के ग्रामीणों के मुरझाए चेहरे चमक उठे ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग कुआ का दुसित पानी इस बरसात में पी रहे थे निश्चित हमे अब शुद्ध पानी पीने को मिलेगा इस कार्य के लिये खण्ड विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने सराहना की है बताते चले कि SNC न्यूज ने गुरुवार को खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित कर गांव वाले कि समस्या को उठाया था और प्रधान के बयान को भी प्राथमिकता दिया था।वही खण्ड विकास अधिकारी श्री राय कहा कि हैण्ड पम्प मरम्मत के अभाव में ग्रामीणों को कत्थई पानी का दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए सरकार के साथ विकास विभाग भी कटिबद्ध है।कहा कि प्रधान या ब्लॉक अधिकारी नही सुनते है तो कार्यालय को लिखित सूचना दे।

Translate »