एसडीएम व सीओ ने किया जन्माष्टमी जुलूस के रूट का मुआयना

दुद्धी सदर, जेबीएस अध्यक्ष व केंद्रीय अखाड़े के महामंत्री संग जन्माष्टमी पर्व को लेकर की मंत्रणा

दुद्धी।(भीम कुमार) दुद्धी के उपजिलाधिकारी व नवागत पुलिस उप अधीक्षक ने शुक्रवार को स्थानीय कस्बे के विभिन्न संगठनों के जिम्मेदार ओहदेदारों से मुलाकात कर जन्माष्टमी पर्व के एक-एक गतिविधियों की बारीकी से जानकारी ली। एसडीएम सुशील कुमार यादव व सीओ संजय वर्मा ने जै बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि व केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता से शुक्रवार से नगर में स्थापित किये जाने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव स्थल, भीड़ की दृष्टि से दर्शन-पूजन का मुख्य समय, जुलूस निकलने की तिथि व समय, जुलूस में शामिल झांकियों की संख्या, ग्रामीण अंचलों से शामिल होने वाले झांकियों के गांवों के नाम, जुलूस का निर्धारित रूट, विसर्जन स्थल आदि की विस्तृत जानकारी ली। दुद्धी इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर मु.शमीम अंसारी से जुलूस के पूर्व स्थानीय जामा मस्जिद में रात्रि में अदा की जाने वाली एशा की नमाज की टाइमिंग की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने हाइकोर्ट का हवाला देते हुए किसी भी दशा में डीजे न बजाने के ताकीद दिए। डीजे प्रतिष्ठानों को लिखित अवगत कराने व उनके मशीनों को कोतवाली में जमा कराने के भी कोतवाल अशोक सिंह को निर्देश दिए। तत्पश्चात अधिकारिद्वय जन्माष्टमी जुलूस निकलने वाले रूट जो तहसील परिसर में प्रवेश कर कोतवाली के अंदर से गुजरते हुए जामा मस्जिद के मुख्य गेट यथा संकट मोचन मंदिर की गली से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुँचने वाले रास्ते का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह को रास्ते पर साफ-सफाई, पथ प्रकाश की समुचित व्यस्था कर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। अंत में संगठन के अगुवाओँ से आपसी सौहार्द के साथ एक-दूसरे का सहयोग कर त्योहार मनाने की अपील की।
अधिकारी द्वय के निर्देश का पालन करते हुए कोतवाल अशोक सिंह व क्राईम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव ने तत्काल नगर के डीजे संचालकों की आपात बैठक बुलाकर उन्हें हाइकोर्ट के आदेश से अवगत करा किसी भी त्योहार पर डीजे न बजाने व मशीन थाने में जमा कराने संबंधी नोटिस तामील कराई।

Translate »