बिजली की आँख मिचौली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)बभनी विद्युत उपकेंद्र बभनी के आसनडीह फीडर पर दो महीनों से बिजली की हो रही आँख मिचौली परसनियो का सबब बना हुआ है। बभनी विकास खंड के ग्राम पंचायत बभनी के दरनखांड़ में ग्राम सभा में आज विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया उनका आरोप था कि दो महीनों से बिजली न आने के कारण बरसात के मौसम में अंधेरे में रहना पड़ रहा है जिसके कारण कीड़े मकोड़ों का हमेशा भय बना रहता है।इस बात को लेकर किसी जिम्मेदार को नहीं दिखता सभी ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हो गए हैं। जिसकी शिकायत संपर्क के माध्यम से हमेशा की जाती है। जबसे नया विद्युतीकरण किया गया है तब से बिजली व्यवस्था एक चिंता का विषय बना हुआ है। जब इस संबंध में जेई बिहारी लाल से संपर्क करने की कोशिश किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका विद्युत उपकेंद्र के एस एस ओ गोपालदास ने बताया कि वहां बिजली जल रही है सौभाग्य योजना के तहत एक ट्रांसफार्मर लगवाया गया है वहां बिजली नहीं मिल पा रही है उसका भी काम कराकर जल्दी ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। प्रर्दशन के दौरान राकेश बिंद लालजीत बिंद राज गोठन सरिता शर्मा नेहा शर्मा ज्योति शर्मा सोना देवी काजल देवी केवली देवी गुड्डी देवी सोनी देवी विमला देवी जगवंती देवी अलबतिया सुमन तुलसी राम प्रजापती सुरेश विश्वकर्मा अरविंद विश्वकर्मा सत्यम शर्मा तुकाराम शर्मा समेत पचासों लोगों ने प्रदर्शन किया।

Translate »