मधुपुर(धीरज मिश्रा) इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल बहुअरा ग्राउंड में कूड़े के ढेर में फेंकी गई दवा खाने से आधा दर्जन स्कूली बच्चे हुए बिमार।

इसकी शिकायत करने पहुंचे बड़े बच्चों को अध्यापको द्वारा छड़ी से बेदर्दी से पीटा गया। आपको बताते चलें यह वही विद्यालय है जहा कुछ माह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोन कायाकल्प योजना के तहत कार्यक्रम में आये थे।

और विद्यालय एवं बच्चों के हितों के लिए बड़ी-बड़ी बाते कही गई थी। इतनी बड़ी चूक आखिर हुई कैसे हुई ,ये दवाइयां इतनी मात्रा में आखिर अाई कहा से। इस बारे में उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका रिजवाना बेगम ने कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताई । वही तीन छात्र युवराज, तबरेज, अरमान हुए बीमार।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal