
ग्राम प्रधान पर लगाया हैण्ड पम्प न बनवाने का लगाया आरोप किया प्रदर्शन
मामला म्योरपुर विकास खण्ड के बभनडीहा ग्राम पंचायत के हरहोरी टोले का
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर विकास खण्ड से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बभनडीहा के हरहोरी मुहल्ला स्थित पंचायत के पास लगे हैण्ड पम्प खराब होने से बरसात के मौसम में शुद्ध पानी के लिये ग्रामीण तरस रहे है ग्रामीणों का आरोप है हैण्ड पम्प खराब होने की सूचना हमने ग्राम प्रधान को दिया तो उल्टा ग्राम प्रधान हमे कहने लगे कि तुम लोग अपने से हैण्ड पम्प बनवा लो हम गरीब कैसे बनवाये हैण्ड पम्प ग्राम प्रधान दिनेस कुमार से कई बार हैण्ड पम्प बनवाने को कहा लेकिन उनके कान पर जु तक नही रेंग रही है।ग्राम पंचायत सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि चौदहवाँ वित्त से हैण्ड पम्प मरम्मत के लिये सरकार पैसा भेज रही है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा जान बूझ कर नही बनवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 15 घरों के लोग इस हैण्ड पम्प से अपनी प्यास बुझा रहे है हैण्ड पम्प खराब होने से ग्रामीण इस बरसात के मौसम में कुऑं से पानी पी कर बीमार पड़ रहे हैं।ग्रामीण तेजुराम, जगधारी,केश्वर,झुझन,राम सुन्दर, नैन यादव,इंद्रदेव,मुकेश खण्ड विकास अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए हैण्ड पम्प मरम्मत करा शुद्ध पानी मिलने की मांग की है।वही ग्राम प्रधान दिनेस कुमार सेलफोन पर बताया कि मैंने ग्रामीणों से नही कहा है कि आप लोग स्वम् बनवा लो हैण्ड पम्प मिस्त्री को बोला गया है आज ही हैण्ड पम्प का मरम्मत हो जाएगा ग्रामीणों का आरोप सरासर गलत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal