केंद्रीय विद्यालय, सिंगरौली में 4 दिन का दांत और आंख परीक्षण शिविर लगाया
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के केंद्रीय चिकित्सालय ने केंद्रीय विद्यालय, सिंगरौली में 04 दिन के निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। गत 16, 17, 19 एवं 20 अगस्त को लगाए गए कैंप में अस्पताल की मेडिकल टीम ने विद्यालय के यूकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के 950 बच्चों की आंखों और दांत का चेक अप किया।
एनसीएल का केंद्रीय चिकित्सालय हर साल केंद्रीय विद्यालय, सिंगरौली में एक मेडिकल कैंप का आयोजन कर स्कूल के सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच करता है। इसी क्रम में अस्पताल के चिकित्सकों- डॉ॰ आंचल श्रीवास्तव, डॉ॰ रजत, डॉ॰ संतोष तिवारी एवं डॉ॰ नेहा और पैरा मेडिकल स्टाफ- श्री शैलेश, श्रीमती रीजा एवं श्रीमती राजेंद्र की टीम ने छात्र-छात्राओं के आंखों एवं दांत की स्वास्थ्य जांच कर उनकी बेहतर देखभाल के उपाय सुझाए।
साथ ही, मेडिकल टीम ने कुछ विद्यार्थियों की विस्तार से मेडिकल जांच और इलाज के लिए उन्हें एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय और केंद्रीय चिकित्सालय भेजा।