उपनिरीक्षक रायपुर ने पकड़ा गोतस्करी के ले जाते पशुओं से भरी पिकअप

खलियारी/ सोनभद्र(रविकांत पाण्डेय) रायपुर थाना क्षेत्र के बेऊवां चौराहे पर बुधवार को अल सुबह पुलिस ने घेराबंदी करके पीकअप पर लदे छ पशुओं को किया बरामद उसमें से एक पशु मृत पाया गया है और अंधेरे का फायदा उठाकर पशुतस्करों व पीकअप का ड्राइवर व एक और पीकअप फरार होने में सफल हो गये गिरफ्तार पीकअप के नंबर के अधार से जांच कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शूरू कर दिया है !

रायपुर थाना क्षेत्र में प्रतिदिन पशुतस्करों के दर्जन भर पीकअप पशुतस्करी का धंधा खुलेआम कई वर्षो से हो रहा है जिसे देखकर क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति शक बना रहता था और लोग दबी जुबान चट्टी चौराहों पर चर्चा करते थे कि क्षेत्र में पशुतस्करी का धंधा पुलिस के सह पर चल रहा है क्योंकि बङे बङे सूरमा भोपाली माफिया को पुलिस को पकङते देर नहीं लगता है तो ऐ पशु तस्करी कैसे चल रही है !

लेकिन कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक रायपुर को छुट्टी जाते ही थाने के एस आई हरिशंकर यादव अपने हमराहीयों के साथ मिलकर अदम्य साहस व बहादूरी के साथ घेराबंदी कर एक पीकअप में छ पशुओं को किया गिरफ्तार जो काविल-ए-तारिफ है और पुलिस के इस कार्यवाही की क्षेत्र में चर्चा-ए-खास बनी है !
इस संदर्भ में पूछे जाने पर हरिशंकर यादव एस आई ने बताया कि अबैध पशुओं से लदे पीकअप को बरामदगी कर पशुओं को मुक्त कर क्षेत्रीय लोगों को सूपूर्तगी में देकर तस्कर के खिलाफ विधिक कार्यवाही किया जा रहा है !

पशु तस्करी की गाड़ी सहित पशुओं को दो बार लखेदकर दबोजने बाले सिपाही सुरेश तिवारी को सलमान ताज पाटिल एस पी सोनभद्र ने किया था अच्छे काम के लिऐ सम्मानित फिर भी उस सिपाही को पुलिस तस्करी के आरोप में हुआ लाईन हाजिर इतनी ताकत है पशुतस्करों की कहीं वहीं हाल बुधवार को पकङे पशुतस्करों के पीकअप मामले एस आई हरिशंकर यादव का न हो !
नवागत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से लोगों को काफी उम्मीद है कि क्षेत्र में वर्षो से चला आ रहा पशुतस्करी धंधा बंद ही नहीं होगा बल्कि जङ से समाप्त होगा और इस गोरख धंधा में शामिल लोगों के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही भी होगा !

खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना के सरईगाढ चौकी क्षेत्र के सिकरवार मोङ के पास बुधवार को अल सुबह में घेरा बंदी कर प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ अपने हमराहीयों के साथ मिलकर एक पीकअप में लदे दो गय व चार बैल बरामद किया है !
पुलिस की सक्रियता से पशु तस्करो में हङकम्प मचा हुआ है और पशु तस्करी में शामिल पशुतस्करों के चेहरे उदास है और इस गोरख धंधे में शामिल कुछ लोग इस बात से परेशान हैं कि कही इस अबैध गोरखा धंधा पशुतस्करी की जांच नवागत पुलिस अधीक्षक कहीं करा दिऐ तो अभात आ जाऐगी !

Translate »