शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश कुमार) – बाजार में राजपुर रोड प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में प्रतिवर्ष होने वाले बावन द्वादशी मेला को लेकर कमेटी के द्वारा बैठक का आयोजन रात्रि मे किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ओडहथा ग्राम प्रधान भोला सिंह पटेल ने दिन में जेबीएस इंटर कालेज के मैदान में होने वाले दंगल और सांयकालीन श्यामसुंदर कटरे के पास बिरहा कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा पर उपस्थित सभी कमेटी के सदस्यों से राय ली गई।

इस वर्ष पडने वाले 10 सितंबर को बावन द्वादशी के दिन बावन भगवान का रथयात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर राजपुर रोड से निकालकर पुरे बाजार का भ्रमण कराया जाता हैं जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते है। बैठक में मंदिर पुजारी जमुना प्रसाद मिश्र, ग्राम प्रधान श्यामविहारी सेठ, झुन्ना सिंह, सियाराम श्रीवास्तव, लवकुश सोनकर, गंगा केशरी, बच्चा केशरी,काशीनाथ केशरी, आलोक पटवा, प्रमोद पटवा, संतोष वर्मा शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal