
वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले को कठिन परिस्थिति मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मुद्दे पर बात की है तथा दोनों नेताओं को तनाव कम करने की सलाह दी है. सोमवार देर रात पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन लगाया. दोनों की बीच करीब 30 मिनट बात हुई।सोर्स ऑफ पलपल इंडिया।
पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधों और क्षेत्रीय मसलों को लेकर ट्रंप से चर्चा की. पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से साफ कर दिया कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोड़ना ही होगा।इसके बाद उन्होंने इमरान खान से फोन पर बात की. इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों पर बात हुई, ट्रंप ने इमरान से कहा कि वह भारत के साथ संबंधों में शांति बनाएं रखें. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी पीएम से किसी भी तरह के एक्शन, आक्रामक रुख से दूरी बनाने की बात की।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अपने दो अच्छे मित्रों सर्वश्री मोदी और श्री खान से व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और सबसे महत्वपूर्ण कश्मीर मसले को लेकर उत्पन्न तनाव को कम करने को लेकर बातचीत की. दोनों नेताओं से कठिन परिस्थिति लेकिन अच्छी बातचीत हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal