सोनभद्र।जिले में चलाये जा रहे ‘‘सोन जल अभियान’’ के तहत जल संरक्षण का कार्य जारी रखा जाय। ‘‘सोन जल अभियान’’ को टीम भावना के साथ लगकर कार्यक्रम को आगे बढ़ायें।उक्त बातेंं जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने ‘‘सोन जल अभियान’’ की समीक्षा करते हुए कहीं।

बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि ‘‘सोन जल अभियान’’ के तहत टीम भावना के साथ कार्य जारी है। अभी तक काफी सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त हुईं हैं,और आगामी दिनों में भी शुद्ध पेयजल व जल संरक्षण का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अब तक ‘‘सोन जल अभियान’’ के तहत 282 लाख लीटर से अधिक का भण्डारण किया गया है, जिससे 18 हजार 682 हेक्टेयर क्षेत्रफल सिंचिंत होंगे, 3 लाख 20 हजार की जन संख्या व 200 गांव लाभान्वित हुए, 3 हजार 264 तालाबों, 380 बंधियों, 12 चेकडैमों, 3 हजार 79 पुराने कूपों का मरम्मत/जीर्णाद्धार व 4 हजार टांका का निर्माण किया गया है, ताकि बरसात के जल को अधिकाधिक संरक्षित करके पेयजल व सिंचाई के संसाधन को मजबूत किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेषक श्री आर0एस0 मौर्या, डी0सी0 एनआरएलएम श्री तेजभान सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal