सिंगरौली विद्युत गृह के कर्मचारी उनके परिवार जन अपनी सांस्कृति विरासत को भी संजोए हुए हैं-सीजीएम
डांस सिंगरौली डांस का आयोजन
शक्तिनगर (सोनभद्र) ।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन कर्मचारी मनोरंजन केन्द्र समिति के संयोजन में सिंगरौली विद्युत गृह के कर्मचारियों के परिवार सदस्यों में सांस्कृतिक अभिरूचि के संवर्द्धन हेतु डांस सिंगरौली डांस-2019 का बड़े स्तर पर आयोजन क्लब मूवी हॉल में किया गया । स्टेशन प्रमुख देवाशीष चट्टोपाध्याय एवं क्लब के अध्यक्ष, महाप्रबंधक प्रचालन एस.सी. नायक, महाप्रबंधक अनुरक्षण एस. मैथ्यू, महाप्रबंधक तकनकी सेवा प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए चट्टोपाध्याय ने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसा सिंगरौली विद्युत गृह अपने उत्पादन के कीर्तिमान बनाये हुए हैं वैसे ही सिंगरौली विद्युत गृह के कर्मचारी उनके परिवार जन अपनी सांस्कृति विरासत को भी संजोए हुए हैं । सिंगरौली की कार्य संस्कृति जहां अनोखी है वहीं सांस्कृतिक विरासत भी समृद्धषाली है । इन्ही शब्दों के साथ मुख्य महाप्रबंधक ने कर्मचारी मनोरंजन समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यक्रम से जुटे लोगो के प्रति साधुवाद व्यक्त किया । विदित रहे डांस सिंगरौली डांस -2019 में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अलग-अलग अपनी रूचि की थीम पर अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थितों को आनंदित किया । इसमें लोकनृत्य, शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय एवं आधुनिक सभी प्रकार के नृत्य किए गए । छोटे बच्चे से लेकर किशोर एवं वयस्क सभी आयु वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया । तीन वर्गो में आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता के सोलो एकल में यथार्थ निघोट प्रथम, कुईना द्वितीय एवं ईषांत अरोरा तृतीय स्थान पर रहे वहीं सोलो एकल वर्ग में श्रीमती उषा चौरसिया प्रथम, श्रीमती अंजना चन्द्रा द्वितीय एवं श्रीमती सुमन गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । युगल वर्ग में सोनी ठाकुर एवं अंजना चन्द्रा प्रथम, सुमन गर्ग एवं द्विव्या द्वितीय तथा सृजिता एवं मान्या ने तृतीय स्थान अर्जित किया । श्री देवकान्त सारस्वत अध्यक्ष मनोरंजन केन्द्र के आभार ज्ञापन से आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के लिए मनोरंजन केन्द्र के सचिव बी. डी. सिंह, संयुक्त सचिव जितेन्द्र दूबे एवं समस्त मनोरंजन केन्द्र कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सदस्यों का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ । मंजू शुक्ला ने कार्यक्रम सफल संचालन किया ।