विन्ध्य नेशनल टैलेंट अवार्ड से सम्मानित हुईं डॉ अनुराधा दुबे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष ने प्रदान किया यह सम्मान
– विन्ध्य न्यूज़ नेटवर्क समूह प्रदान करता है यह सम्मान

रायपुर।रायपुर दूरदर्शन की उदघोषिका, कत्थक नृत्यांगना व अभिनेत्री डॉ अनुराधा दुबे को देश प्रतिष्ठित ‘ विन्ध्य नेशनल टैलेंट अवार्ड’ से विभूषित किया गया, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत द्वाराउन्हें सम्मान पत्र के साथ ग्यारह हजार रुपये की सम्मान राशि व स्वर्णीत मोमेंटो भी प्रदान किया ।

इस अवसर पर चरणदास महंत ने कहा कि यह सिर्फ डॉ अनुराधा का सम्मान नहीं बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सम्मान है। संस्थान के निदेशक विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ अनुराधा ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक दूत की भूमिका निभाई है।
मीडिया एंड पब्लिकेसन ग्रुप – विन्ध्य न्यूज़ नेटवर्क द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह सम्मान प्रतिवर्ष किसी राष्ट्रीय स्तर की शख़्सियत को साहित्य, संगीत और कला के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। संगीत और अभिनय के क्षेत्र का यह दूसरा सम्मान है, पहला वर्ष 2015 में प्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद को दिल्ली में प्रदान किया गया था , छत्तीसगढ़ में पहले यह सम्मान वर्ष 2013 में भाषा विज्ञान में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु राजभाषा के पूर्व चेयरमैन डॉ विनय कुमार पाठक, बिलासपुर को प्रदान किया गया था, वर्ष 2018 में यह सम्मान केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा जाने माने पत्रकार परमानन्द पांडेय को प्रदान किया गया था ।

आज ग्यारह बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया गया, इस अवसर पर विन्ध्य न्यूज़ नेटवर्क के निदेशक और समूह सम्पादक विजय शंकर चतुर्वेदी ,पत्रकारगण संजय द्विवेदी, चन्द्रमौलि मिश्रा व अजय द्विवेदी चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव भी उपस्थित थे ।

Translate »