अध्यापको ने बैठक कर सरकार द्वारा लांच किए जा रहे प्रेरणा एप का किया विरोध

सोनभद्र।प्रदेश सरकार द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर परिषदीय अध्यापकों को अनोखे अंदाज में सम्मान देने की तैयारी चल रही है, जिसमें अध्यापकों की निगरानी के लिए सरकार प्रेरणा एप लांच करके अब दिन में तीन बार सुबह, मध्यान भोजन के समय दोपहर में और शाम को स्कूल बंद होते समय सेल्फी भेजना होगा।तो वही अध्यापक इस प्रेरणा एक का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं ।यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल के आवाहन पर रविवार को सभी शिक्षक संगठनों की समेकित बैठक विवेकानंद प्रेक्षगृह राबर्टसगंज में आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाओं ,शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अध्यापकों का कहना था कि हम लोग इस व्यवस्था के लिए तैयार हैं, लेकिन यह व्यवस्था सभी शिक्षाधिकारियों, बीएसए के लिए लागू किया जाए ।यह सभी लोग प्रत्येक दिन किसी न किसी विद्यालय में जाकर सेल्फी द्वारा अपनी उपस्थिति दें।यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल के आवाहन पर सभी शिक्षक संगठनों की समेकित बैठक विवेकानंद प्रेक्षगृह रावर्टसगंज में आयोजित की गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाओं ,शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सरकार द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस से लांच किए जा रहे प्रेरणा एप का जमकर विरोध किया गया। सभी अध्यापकों ने कहा कि हम अपने एंड्राइड मोबाइल से सेल्फी नहीं देंगे। वहीं महिलाओं ने फोटो के मिस यूज होने की बात को गंभीरता से उठाया। दरअसल एप के माध्यम से सरकार सभी परिषदीय अध्यापकों पर पैनी नजर बनाए रखना चाहती है, जिसके तहत अध्यापकों को प्रत्येक दिन विद्यालय समय से पूर्व, दोपहर में मध्यान भोजन के समय और शाम को स्कूल बंद होने के समय तीन बार सेल्फी देना है । बैठक को संबोधित करते हुए अध्यापिकाओं ने कहा कि सेल्फी द्वारा ली गई फोटो का दुरुपयोग भी हो सकता है, ऐसे में यह सही नहीं है। अध्यापकों ने कहा कि सेल्फी द्वारा ली गई फोटो का दुरुपयोग हो सकता है, ऐसे में प्रेरणा ऐप सही नहीं है ।वहीं विद्यालय में नेटवर्क भी नहीं रहता है ।हमारे विद्यालय में भी नेटवर्क नहीं है। ऐसे में हमलोग अनुपस्थित कर दिए जाएंगे ।हम लोगों की मांग है कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, जिससे हम लोगों की निगरानी सरकार करे।इस दौरान शिवम अग्रवाल यूटा,राजकुमार मौर्य अटेवा,संदीप तिवारी,गिरीश चंद्र द्वीवेदी,वकील अहमद,संदीप पांडेय,इंदू प्रकाश सिंह,हिलाल मोइनी समेत सैकड़ो की संख्या में अध्यापका /अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

Translate »