सोनभद्र।पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कसारी गांव में कोटेदार के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार व मार-पीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।विगत दस अगस्त को सस्ते गल्ले के दुकान पर राशन लेने गए 28 वर्षीय युवक रिंकू पुत्र गणेश यादव को कोटेदार कंचन केशरी पुत्र कालिका,ज्ञानदास केशरी पुत्र कालिका,जय किशन केशरी पुत्र कंचन केशरी ने गाली-गलौज करते हुए मार-पीट की थीजिस संदर्भ में पन्नूगंज थाने में उक्त लोगों के विरुद्ध 323,504 में मुकदमा भी पंजीकृत है।इस संदर्भ में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी के नेतृत्व में जिलापूर्ति अधिकारी से शिकायत की थी,जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलापूर्ति अधिकारी ने अलग से टीम गठित कर गांव में जांच करने के लिए भेजा।टीम ने ग्रामीणों का बयान लेकर उसकी पुष्टि के लिए उनका हस्ताक्षर लिया,ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार के द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार व कालाबाजारी के बारे में जांच टीम को जानकारी दी।उक्त टीम ने जिला पूर्ति अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है।उक्त अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार चतुर्वेदी,युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी,चतरा ब्लॉक के प्रभारी चंद्रभान गुप्ता,ब्लॉक मंत्री अनिल गुप्ता समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।