दो सप्ताह वितने के पश्चात भी नहीं बदला गया ट्रान्सफार्मर ।
गुरमा /सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत केंवटा बलुई के ग्रामीण विद्युत उपभोता दो सप्ताह से अन्धेरो में रहने के लिए विवश है।सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक कोई पहल नहीं की गयी ।
इस सम्बन्ध में रामअधीन पाठक शिव कुमार तिवारी राजेन्द्र पाठक रामचन्द्र इत्यादि विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि पुर्व में कनेक्शन के अपेक्षा इन दिनो उपभोक्ताओं की संख्या बढी है।लेकिन जगह जगह लगे ट्रान्सफार्मर की पावर के साथ पुराने तार नहीं बदले गये है।जिससे आये दिन ट्रान्सफार्मर जलने के साथ विद्युत तार टूटने की शिकायत मिलती रहती है जिससे लोग अन्धेरो का दंश झेल ही रहे थे कि इधर दो सप्ताह से जला ट्रान्सफार्मर न बदलने के कारण सभी विद्युत उपभोगता अन्धेरा में रहने के लिए विवश है।इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी कोई पहल नहीं की गयी ।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित है।