सप्ताह भर में लड़कियों के स्कूलों में उपलब्ध हो जाएगा पैड
मुख्य चिकित्साधिकारी की दुद्धी सीएचसी पर खास फोकस
दुद्धी, सोनभद्र।(भीमकुमार) जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी एस पी सिंह की खास निगाहे करम इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर है। इसका प्रमाण माह भर के अंदर दुद्धी सीएचसी में महिला सहित तीन चिकित्सकों की तैनाती व संसाधनों की उपलब्धता को देखकर लगाया जा सकता है।
क्षेत्रीयजनों ने मुख्य चिकित्साधिकारी के इस नेक कदम की सराहना की है। शनिवार को किशोरी सुरक्षा योजना 2019-20 के तहत सीएमओ के निर्देश पर केंद्रीय औषधि भण्डार रावर्ट्सगंज से 18 हजार सेनेटरी नैप्किन पैड सीएचसी को मुहैय्या कराया गया। केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज एक्का ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के अधीन संचालित होने वाले समस्त बालिका विद्यालयों में सैनेटरी नैप्किन पैड सप्लाई किया जाना है।
इसमें डीआईओएस कार्यालय के अधीन स्कूलों को 6692 तथा क्षेत्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए दुद्धी ब्लाक संसाधन केंद्र को 11308 पैकेट कुल 18 हजार पैड सप्लाई किया जाना है। योजना के तहत कक्षा 6 से 8 तक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज में अध्ययनरत छात्राओं को सेनेटरी नैप्किन पैड संबंधित शिक्षण संस्थान के स्टाफ द्वारा वितरीत किया जाएगा। वरिष्ठ फार्मासिस्ट सीपी सोनी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग से आपूर्ति की गयी नैप्किन पैड को सुरक्षित भंडारण करा दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर दुद्धी बीआरसी तथा जीजीआईसी में आपूर्ति करा दी जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal