सोनभद्र।जम्बू-कश्मीर से धारा 370 व 35A समाप्त किये जाने के बाद आज 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश हर्षित है और स्वतंत्रता दिवस की दोहरी खुशी के साथ आज लोग उत्साहित होकर ध्वजारोहण कर रहे है।आज एक देश,एक ध्वज,एक झण्डा के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा देश खुशियां माना रहा है।


इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के समस्त परिषदीय 1810 प्राथमिक व 654 उच्च प्राथमिक विद्यालय समेत पूरे जनपद में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।आज राबर्टसगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय डेहरी कला में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।इसके बाद बच्चे कतार बद्ध तरीके से लाइन में खड़े होकर ध्वजारोहण के लिए लाइन में खड़े हो गए।ग्राम प्रधान छोटेलाल सिंह व प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया।इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।साथ ही उपस्थित बच्चों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यपक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आज पूरे देश मे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।लेकिन कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद पूरा देश दोहरी खुशी के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal