विद्यार्थियों को दें “गुड टच,बैड टच” की जानकारी, बनाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक—- महेशानन्द

दुद्धि सोनभद्र।बुधवार 14 अगस्त को बीआरसी दुधी के सेमिनार कक्ष में शिक्षकों का एक दिवसीय “कवच” प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ग्राम स्वराज समिति से मास्टर ट्रेनर महेशानन्द ने शिक्षकों को बालिकाओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य, सफाई आदि के विषय में काफी रोचक व महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा ” बच्चे अबोध व मासूम होते हैं, उनके अंदर संकोच व भय को निकालने की जरूरत है।यदि कोई गलत इरादे से उन्हें स्पर्श करता है तो तेज स्वर में आवाज़ देनी चाहिए।साथ ही बालिकाओं को मासिक धर्म व स्वच्छता के विषय में संकोच त्याग कर प्रशिक्षित करें।इन सब विषयों पर संकोच करने से बच्चों में हीन भावना आती है।अतः उन्हें जागरूक करें।” आगे शैलेश मोहन व रामरक्षा ने भी शिक्षकों की ओर मुखातिब होकर अपने विचार व्यक्त किये। इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बालिका स्वास्थ्य व जागरूकता से सम्बंधित ऐसे कार्यक्रम स्वागत योग्य हैं।इससे बालिकाओं में सकारात्मक सोच व जागरूकता में वृद्धि होगी।अंत मे मुख्य प्रशिक्षक को शैलेश मोहन व अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर एनपीआरसी सलीमुल्लाह, मो0 इलियास, शिक्षक मो0 यूसुफ, विवेक शांडिल्य, रामरक्षा, अविनाश गुप्ता, भोलानाथ, बिहारी लाल,हृदय गिरी, दिलीप,मुन्ना, गुणाकर, पिंकी, प्रियंशा, शगुफ्ता, उर्मिला आदि उपस्थित थे।

Translate »