डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)परिषदीय विद्यालयों की दिशा व दशा सुधारने के प्रति सरकार गंभीर है प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद नि:शुल्क पुस्तकों, ड्रेस, आदि के गुणवत्ता में सुधार हुआ है। ड्रेस की क्वालिटी भी बढि़या की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मंशा है,

कि परिषदीय स्कूलों में संसाधनों के साथ गुणवत्ता परक शिक्षा गरीब परिवार के बच्चों के लिए उपलब्ध हो सके। जिसकी कड़ी में तमाम महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं।उक्त बातें ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़ ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बाडी़ में ड्रेस वितरण के दौरान कही। विद्यालय प्रांगण में आयोजित ड्रेस वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोड़ ने कहा कि जिस विद्यालय से मैंने प्रथम शिक्षा का पाठ पढा ।आज उसी विद्यालय में ड्रेस वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। विद्यालय से प्रशिक्षित शिक्षक यदि अपनी क्षमता का उपयोग और ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वाहन करें, तो परिषदीय विद्यालयों के बच्चे आईएएस व पीसीएस बन सकेंगे। सरकार समस्त परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट जैसी सुविधा उपलब्ध करा रही है।चोपन शिक्षा क्षेत्र के बीएसए मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है ।और शत-प्रतिशत लाभ बच्चों को पहुंचाया जाता है,शिक्षक गण ड्रेस की गुणवत्ता का ध्यान अवश्य रखे। जिससे बच्चो को सही ड्रेस मिल सके। कार्यक्रम के दौरान 237 बच्चों में 180 बच्चे मौजूद रहे। जिनको ड्रेस दिया गया। संचालन एबीएसए मुकेश कुमार ने किया।इस दौरान एनपीआरसी रजनीश श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापिका रत्ना चतुर्वेदी, शिक्षक अरविंद यादव,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजवंत पांडेय, बबलू निषाद आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal