रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के मा0 सं0 विभाग द्वारा मंगलवार को परियोजना के आवासीय परिसर स्थित इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में उत्तर क्षेत्रीय स्तरीय मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञा दीप प्रज्ज्वलित करके किया । उन्होने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से निश्चित रूप से बच्चों और कर्मचारियों का बौद्धिक विकास होता है ।
प्रतियोगिता में एनटीपीसी के उत्तर क्षेत्र की रिहंद, सिंगरौली, टांडा, विंध्याचल, मेजा व ऊँचाहार की टीमों ने अपनी-अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई । प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई । जिसमें जूनियर वर्ग, मिडिल वर्ग, सीनियर वर्ग व कर्मचारी वर्ग शामिल रहे । सभी वर्गों में कुल छह-छह टीमों में भाग लिया । ये सभी टीमें परियोजना स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मे क्षेत्रीय रैंकिंग के आधार पर शीर्ष पर थीं । जूनियर वर्ग में सिंगरौली टीम की सान्वी पाण्डेय व वंदना देवंगन प्रथम स्थान की विजेता घोषित की गई । सिंगरौली की ही अन्य टीम के शास्वत आनंद व त्रिशा सिंह द्वितीय स्थान तथा रिहंद टीम की अनिका मीना व सस्मित राज की टीम को तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया गया । प्रतियोगिता के मिडिल वर्ग में सिंगरौली के टीम के अक्षत ठाकुर व तरंग गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । विंध्याचल की टीम को रमिश फ़राज व साहिल चौधरी को दूसरा एवं ऊंचाहार की टीम के नीलभ सोम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । सीनियर वर्ग में रिहंद के टीम के शिवम कुशवाहा एवं भास्कर मिश्रा की टीम को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ । इसी वर्ग में विंध्याचल की टीम के राही शुक्ला व शास्वत चतुर्वेदी की टीम को द्वितीय तथा रिहाड़ के गामा टीम के प्रिंस मिश्रा व तनिष्क को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । कर्मचारी वर्ग में सिंगरौली की टीम के सक्षम जिंदल व राहुल श्रीवास्तव को प्रथम, रिहंद की टीम की आशुतोष पाण्डेय व अमन कुमार को द्वितीय तथा विंध्याचल की टीम के अंशुल राजन सिंह एवं पल्लवी पाणिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम के शुरुआती दौर में कार्यक्रम का संयोजन करने वाले वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ऋतेश भारद्वाज ने अपने संबोधन के जरिए मुख्य अतिथि, सहअतिथि, प्रतिभागियों एवं प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एफ़ईएस) रश्मि रजवाड़े ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा स्वरूपा मुखर्जी, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) केएस मूर्ति, अपर महाप्रबंधक (वित्त-SSC-V) अनुराग शुक्ला, विभागाध्यक्षगण, धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी रेनू सक्सेना, अपर महाप्रबंधन (पी एंड एस) ई नन्द किशोर, प्राचार्य सेंट जोसेफ प्राचार्य रॉबर्ट सुनील नरोन्हा, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय एल शाह, प्राचार्य डीएवी राजकुमार आदि के साथ-साथ काफी संख्या दर्शकगण उपस्थित थे ।