छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांंधकर खिलाई मिठाई, जानिये पुलिसवालों ने क्या दिया गिफ्ट

गाजीपुर जिले में भी मंगलवार को छात्राओं ने मनाया त्योहार

गाजीपुर।भाई-बहन के रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन की धूम तेजी से शुरू हो गई है। त्योहार के पहले ही हर जगह रंग बिरंगी राखियां बिक रही हैं। भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के लिए बहनें बाजार पहुंचकर खरीददारी भी करती दिख रही हैं। ऐसे में गाजीपुर जिले में भी मंगलवार को छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षा का शपथ लिया। राखी के बदले पुलिसकर्मियों ने बहनों को पौधे देकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प भी लिया।

बतादें कि गाजीपुर कोतवाली के कोतवाल रक्षाबंधन का पर्व का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ अरबिंद चतुर्वेदी, एसपी सिटी प्रदीप दूबे, सीओ सिटी तेजवीर सिंह समेत तमाम एसओ, एसआई और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान बैजनाथ इंटर कालेज की छात्राओं ने एसपी समेत सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। पुलिसकर्मियों ने बहनों को पौधे भेंट कर धरती को हरा भरा करने का संकल्प भी लिया।

Translate »