बालमित्र कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत
सिंगरौली।अपने अधिकारों और दायित्वों के प्रति जागरूक रहना अच्छी बात है लेकिन आपके अधिकार और आजादी जहां दूसरों को नुकसान पहुंचाने लगे तो वह अपराध की श्रेणी में आ जाता है। इसीलिए हर व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वह अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वहन करें तभी अपराध पर लगाम लगेगी। उक्त बातें मोरवा स्थित क्राइस्ट ज्योति में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पुलिस बालमित्र कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। बालमित्र कार्यक्रम में छात्रों को जागरूक करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन का स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर सजना एवं फादर अगस्टिन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिसके बाद 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने कहा की आपके पास ज्ञान का भंडार है और यह आपको तय करना होगा की उज्जवल भविष्य बनाने के लिए कौन सा रास्ता अपनाना चाहिए। आगे उन्होंने अपराध के ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया की बीते कुछ समय से 14 से लेकर 18 वर्ष के बच्चों को सबसे ज्यादा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जा रहा है। उन्होंने स्कूली छात्रों को चेताते हुए कहा की आपको अच्छे बुरे की समझ है आपसे ऐसी गलती ना हो जिससे आप अपने परिवार, पड़ोसी, दोस्त और समाज मेंं उपेक्षित रहें। आपको ऐसे काम करने होंगे जिससे समाज, परिजन और दोस्तों में आपका सम्मान हो। छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा की यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें क्योंकि दुर्घटना में मरने वाला आदमी ही प्रभावित नहीं होता उसका पूरा परिवार, दोस्त सभी प्रभावित होते हैं। उन्होंने स्कूली छात्रों को नशाखोरी से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना या अपराधिक गतिविधियों का अंदेशा होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने का आग्रह भी किया। पुलिस अधीक्षक ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की पुलिस आपकी मित्र है पुलिस से ना डरे पुलिस का सहयोग करें। पुलिस आपके सहयोग एवं सुरक्षा के लिए 24 घंटा तैनात है। जरूरत है उसे मित्र समझ कर सहयोग करने की। सिंगरौली जैसे औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर छात्रों को जागरुक करते हुए उन्होंने छात्रों को यातायात नियमों का स्वयं भी पालन करने और परिजनों व दोस्तों को भी पालन कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की। आगे उन्होंने बच्चियों और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकथाम कर हेतु विभिन्न जानकारियां भी दीं। इस अवसर पर आर.आई.आशीष तिवारी एवं सूबेदार दिलीप तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से अपराधों की रोकथाम, दंगा आदि परिस्थिति में पुलिस द्वारा किए जाने वाले अस्त्र-शस्त्रो का भी प्रदर्शन कर जानकारी प्रदान कराई गई।