एनसीएल खदान से चोरी गए लाखों के केबल के साथ तीन धाराए

मोरवा पुलिस को मिली सफलता

सिगरौली।बीते दिनों दूधिचुआ खदान से चोरी गए लाखों के केबल को बरामद कर मोरवा पुलिस ने तीन आरोपियों को भी धर दबोचा है। वहीं इस प्रकरण में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार बीते शनिवार एनसीएल में उप निरीक्षक पद पर पदस्थ *सुरक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सिंह* ने थाने में तहरीर दी थी की 9-10 की दरमियानी रात दुधीचूहा खदान के वेस्ट सेक्शन से करीब *डेढ़ लाख कीमत का 60 मीटर केबल* अज्ञात चोरों ने काट कर पार कर लिया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन* के निर्देशन पर *मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की इसके बाद मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम दुधीचूहा खदान के समीप झाड़ियों केबल ले जाने के लिए आए आरोपी *रामकरण सिंह* पिता हरदयाल सिंह खैरवार उम्र 26 वर्ष निवासी सुहिरा थाना माडा, *छोटेलाल खैरवार* पिता बहादुर सिंह खैरवार उम्र 26 वर्ष निवासी पौड़ी पाठ थाना लंगाडोल एवं *लखपति सिंह* पिता जोखन सिंह खैरवार उम्र 19 वर्ष निवासी जामगढ़ी थाना सरई को घेराबंदी कर चोरी गए माल समेत धर दबोचा। इस मामले में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को अपराध क्रमांक 371/19 धारा 379 भादवी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
*इस कार्रवाई में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक साहबलाल सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदी, आरक्षक राहुल सिंह, जानकी तिवारी, सुबोध सिंह तोमर, विवेक सिंह की भूमिका रही।*

Translate »