-अनिल बेदाग-
मुंबई। यूट्यूूब पर नानी ने धमाल मचा रखा है। ये नानी बच्चों को कहानियां सुनाती है। उन्हें विदेशी कल्चर से बचने की चेतावनी देती है और उन्हें संस्कारों से जोड़ती है। कुल मिलाकर यूट्यूब के जरिए बच्चों को सबक देगी नानी। यूट्यूब पर वोका वर्ल्ड ऑफ किरन अग्रवाल के तहत ‘सबक देगी नानी’ शो में किरन एनिमेटेड किरदारों के जरिए दिलचस्प कहानियां प्रस्तुत करती हैं। अब इस शो का अगला पार्ट भी शुरू है। इस शो की दर्शक संख्या करोड़ों तक पहुंच चुकी है। अपने इस शो के बारे में किरन कहती हैं कि
मैं संयुक्त परिवार की संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हूं।
संयुक्त परिवार परंपरा का सबसे अधिक फायदा यह होता है कि यहां नानी-दादी द्वारा बच्चों में संस्कार पैदा किए जाते हैं। पत्रकारिता और मनोरंजन की दुनिया का हिस्सा होने के कारण मुझे बाहरी दुनिया को देखने और समझने का मौका मिला है। मैंने देखा है कि टूटते परिवारों की वजह से बच्चों को सहना पड़ता है। आज के अभिभावकों के पास इतना समय नहीं कि वे अपने बच्चों के साथ ढंग से समय बिताएं व उन्हें कहानियां सुनाएं। यहीं से मुझे कहानियों पर आधारित शो बनाने का ख्याल आया और इसे नाम दिया सबक देगी नानी। इसके जरिए बच्चों को संदेष दिया जाता है। दूसरी बात यह कि आजकल के बच्चे विदेशी कार्यक्रम खूब देखते हैं और इसी कारण वे विदेषी कल्चर के प्रभाव में हैं। उन्हें इस प्रभाव से बचाने के लिए सबक देगी नानी में हमारी संस्कृति व धरोहर को ध्यान में रखकर कहानियां प्रस्तुत की जाती हैं। पंचतंत्र, जातक कथाएं व अन्य जगहों से कहानियां चुनकर उन्हें एनिमेशन का जामा पहनाया जाता है। हिंदी और अंग्रेजी में बने इस शो की अवधि पांच से सात मिनट की होती है ताकि बच्चे बोर न हो जाएं। अपने इस शो के तहत किरन करोड़ों बच्चों में हमारे संस्कारों का रोपण कर रही हैं और साथ ही हमारी धरोहर को भी बचा रही हैं।