(रामजियावन गुप्ता)बीजपुर(सोनभद्र) विगत शुक्रवार को लीलाडेवा में हुई घटना में शनिवार को बीजपुर पुलिस ने घायल विनोद कुमार पुत्र रामविलास के पत्नी की तहरीर पर ग्राम प्रधान व पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही में जूट गई। देव कुमारी पत्नी विनोद कुमार ने बीजपुर पुलिस को तहरीर दिया हैं कि मेरे पति सरसैया खाड़ी टोला की तरफ से आ रहे थे कि ग्राम प्रधान लीलाडेवा श्यामकार्तिक जायसवाल ने मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया इसी बात को लेकर प्रधान से बात विवाद हो गया तथा प्रधान के सहयोगियों ने मेरे पति को मारने पीटने लगे जिससे बचने के लिए मेरे पति भागकर बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए और करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि विनोद की पत्नी के तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान लीलाडेवा श्याम कार्तिक जायसवाल व मुख्तार अहमद पुत्र स्व.अब्दुल खालिक,सुनील,विनय पुत्रगण शम्भू, ओमप्रकाश पुत्र स्व.कृष्ण चंद और शम्भू पुत्र स्व. वंशधारी के खिलाप अपराध संख्या 81/2019 धारा 147,323 भादवी 3(2) एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच हो रही हैं। खबरों के अनुसार रविवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी ज्ञान प्रकाश राय ने रविवार को घायल से मिलकर व लीलाडेवा मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।