सोनभद्र । शनिवार ‘ नो बैग डे ‘ के अवसर पर लंच बाद *इग्लिश मीडियम माडल प्राइमरी स्कूल दुरावलखुर्द, घोरावल-सोनभद्र (यूपी)* के छात्राओं ने *राखी मेकिंग कंपटीशन* के अंतर्गत बबिता सिंह, सीमा मिश्रा एंव प्रिया कुमारी के देखरेख में लगभग दो दर्जन से ऊपर हस्तनिर्मित राखियों का निर्माण किया ।
विद्यालय के प्र. अ. राजकुमार सिंह , स. अ. कमलेश कुमार गुप्त ,अनिल कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, आलोक कुमार ने राखियों का अवलोकन कर विद्यालय की छात्रा कु. आस्था, कु. प्रियांशी, कु. जान्सी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया गया।
नवोदय क्रांति भारत , सोनभद्र के मोटिवेटर कमलेश कुमार गुप्त ने बच्चों के अंदर राष्ट्र भावना व सैनिक सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन राखियों को आर्मी कैंप भेजने को प्रेरित किया, जिस पर बच्चों ने एक भावात्मक पत्र लिखकर इसे डाक से आर्मी कैंप भेजा!